विश्वामित्र और मेनका की प्रेम कहानी

विश्वामित्र और मेनका की प्रेम कहानी आज आपको बता रहे हैं कि कैसे विश्वामित्र और स्वर्ग की अप्सरा मेनका के बीच प्रेम हुआ था। और क्यों अप्सरा मेनका विश्वामित्र को छोड़कर चली गई थी? तो चलिए आप को इस पोस्ट में बताते हैं इस रहस्यमई पौराणिक कथा के बारे में। विश्वामित्र और मेनका की प्रेम कहानी को शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा विश्वामित्र और मेनका की प्रेम कहानी के कई किस्से व्याप्त है लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका का मिलन कहां हुआ था उनका प्यार कहां जन्मा था और आखिर क्यों स्वर्ग की अप्सरा मेनका उन्हें छोड़कर चली गई थी आज हम आपको बताएंगे विश्वामित्र और स्वर्ग की अप्सरा मेनका की प्रेम कहानी दोस्तों बात उस समय की है महर्षि विश्वामित्र वन में अपनी एक कठोर तपस्या में लीन थे तपस्या करते हुए उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही थी और उनके चेहरे पर एक तेज प्रकाश था उन के चारों ओर कई तरह के जानवर घूम रहे थे पशु-पक्षी चहक रहे थे लेकिन विश्वामित्र के तप को भंग करने का साहस और हिम्मत किसी के पास नहीं थी जब विश्वामित्र की तपस्या की जानकारी भगवान इंद्र...